क्राउन प्लाजा जयपुर परिवर्तित होकर बना इंटरकॉन्टिनेंटल जयपुर
26-Oct-2023 01:16 PM 4659
जयपुर, 26 अक्टूबर (संवाददाता) विश्व की पहली और सबसे बड़ी होटल ब्रांड इंटरकॉन्टिनेंटल होटल्स एंड रिसॉर्ट्स अब राजस्थान की राजधानी एवं गुलाबी नगरी जयपुर में अपनी सेवाएं देगा। जयपुर शहर के टोंक रोड स्थित होटल क्राउन प्लाजा जयपुर अब इंटरकॉन्टिनेंटल जयपुर में तब्दील हो गई। इंटरकॉन्टिनेंटल जयपुर टोंक रोड के जरनल मैनेजर और रीजनल जनरल मैनेजर नलिन मेंदीरत्ता ने बुधवार को होटल परिसर में आयोजित उद्घाटन कार्यक्रम में बताया कि आईएचजी होटल्स एंड रिसॉर्ट्स की लक्जरी और लाइफस्टाइल पोर्टफोलियो अब जयपुर की राजसी गौरव और संस्कृति के मेल को पुनः परिभाषित करेगा। उन्होंने बताया कि उत्तर भारत का पहला एवं भारत के तीसरे इंटरकॉन्टिनेंटल का जयपुर में खोला जाना हमारे लिए अत्यधिक ख़ुशी और गर्व की बात है। इस परिवर्तन के जरिए हम जयपुर आने वाले सभी अतिथियों को गुलाबी नगरी के गौरवशाली धरोहर और राजसी अंदाज़ से रूबरू करेंगे। साथ ही हमारे साथ रुकने वाले हर अतिथि को मॉडर्न सर्विसेज से इंटरनेशनल लक्ज़री की अनुभूति प्रदान करेंगे।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^