क्रिकेट वर्ल्ड कप की ट्रॉफी लायी गयी ताजमहल
16-Aug-2023 01:18 PM 6838
आगरा, 16 अगस्त (संवाददाता) आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 की ट्राॅफी आज ताजमहल पहुंची और यहां पर ट्राफी को रखकर वीडियो शूट किए गए। पांच अक्टूबर से क्रिकेट वर्ल्ड कप का आयोजन भारत में होने जा रहा है। क्रिकेट के सबसे बड़े आयोजन से पहले आईसीसी ने प्रमोशन की तैयारी शुरू कर दी है। आयोजन में अब पचास दिन से कम समय रह गया है। ऐसे में इसके प्रमोशन को लेकर भी तैयारियां तेज हो गई हैं। इसी क्रम में बुधवार की सुबह करीब साढ़े सात बजे ताजमहल में कुछ लोग हाथ में चमचमाती ट्राफी लेकर पहुंचे। इस ट्राफी को ताजमहल के वीडियो शूट प्लेटफॉर्म पर रख दिया गया। ताजमहल में आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 की चमचमाती ट्रॉफी देखते ही लोगों में उत्सुकता फैल गयी। करीब एक घंटे तक ट्राफी को लेकर शूट चला। ताजमहल के संरक्षण सहायक प्रिंस वाजपेयी ने बताया कि आईसीसी की ओर से उनसे ट्राॅफी के शूट को लेकर अनुमति मांगी गई थी। करीब एक घंटे तक शूटिंग चली। ताजमहल में शूट खत्म होने के बाद ट्राफी के साथ सेल्फी लेने और वीडियो बनवाने के लिए पर्यटकों में होड़ लग गई। सुरक्षाकर्मियों ने बड़ी मुश्किल से लोगों को संभाला। लोगों ने दूर से ही फोटो और वीडियो शूट कराए।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^