15-Oct-2023 05:49 PM
2970
जयपुर 15 अक्टूबर (संवाददाता) राजस्थान में डूंगरपुर जिले के बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र मे राष्ट्रीय राजमार्ग आठ पर आज
क्रूज़र जीप एवं ट्रक की टक्कर से सात लोगों की मौत हो गई तथा 10 घायल हो गए।
बिछीवाड़ा थाना प्रभारी मदनलाल ने बताया रतनपुर चौकी के पास पीछे से तेज गति से आए ट्रक ने आगे चल रही क्रूज़र जीप को टक्कर मार दी जिससे क्रुजर गाड़ी दो पलटी खा गई।
हादसे में क्रूजर सवार धनपाल डोडियार (24) निवासी साजनपुरा (डूंगरपुर), हेमंत निवासी लांबा पारडा (डूंगरपुर), मुकेश रोत (32) निवासी महूडी (डूंगरपुर) और राकेश रोत निवासी हीराता (डूंगरपुर) सहित सात लोगों की मौत हो गई।
दुर्घटना में आशा कोटेड (22), पंकज परमार निवासी चुंडावाड़ा, राहुल कटारा (20) निवासी हिराता, जीवा पुत्र जसू निवासी महुडी, राजू निवासी हिराता, शंकर (40 निवासी हिराता और सुभाष कटारा निवासी सागवाड़ा सहित दस व्यक्ति घायल हो गए।
पुलिस के अनुसार हादसे में घायल लोगों को डूंगरपुर के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।...////...