कुछ लोगों को हमेशा हाेती है शिकायत करने की आदत: गंभीर
06-Mar-2025 12:12 AM 4649
दुबई 05 मार्च (संवाददाता) भारतीय टीम के प्रमुख कोच गौतम गंभीर ने चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम के एक ही पिच पर खेल कर अनुचित लाभ लेने को लेकर हो रही चर्चा केे सवाल का जवाब देते हुए कहा कि कुछ लोगों को हमेशा शिकायत करने की आदत होती है। गंभीर ने पिच की परिस्थितयों के सवाल के जवाब में कहा, “यह हमारे लिए उतना ही सामान्य मैदान है, जितना किसी और टीम के लिए। हमने यहां नहीं खेला है। मुझे याद नहीं कि हम आखिरी बार यहां कब खेले थे। और सच कहूं तो हमने ऐसी कोई योजना नहीं बनाई थी। योजना यह थी कि अगर आप 15 खिलाड़ियों की टीम में दो मुख्य स्पिनर चुनते हैं, तो चाहे हम पाकिस्तान में या कहीं भी खेलते, हम दो मुख्य स्पिनर ही चुनते क्योंकि यह उपमहाद्वीप में होने वाला टूर्नामेंट था।” उन्होंने कहा, “इसलिए ऐसा नहीं है कि हम स्पिनरों का जाल बिछाना चाहते थे। अगर आप देखें तो हमने पहले दो मैचों में केवल एक मुख्य स्पिनर को खिलाया। हमने इस मैच और पिछले मैच में दो मुख्य स्पिनर खिलाए। जहां तक ‘अनुचित लाभ’ की बात है इसके बारे में बहुत बहस हो रही है। हमने यहां एक दिन भी अभ्यास नहीं किया है, हम आईसीसी अकादमी में अभ्यास कर रहे हैं। वहां और यहां की परिस्थितियां बिल्कुल अलग हैं। कुछ लोगों की हमेशा शिकायत करने की आदत होती है, उन्हें अपनी आदत में सुधार लाना चाहिए। मुझे लगता है कि ऐसा कुछ नहीं था कि हमें कोई अनुचित लाभ मिला हो।” एक अन्य सवाल के जवाब में गंभीर ने कहा, “आपने एक बहुत अच्छा शब्द इस्तेमाल किया कि हमने ‘बिना किसी गलती के क्रिकेट’ खेला। हमें अभी एक और मैच खेलना है। हम जानते हैं कि हमारी एक अच्छी एकदिवसीय टीम है और हमने इस टूर्नामेंट में वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^