कुल बिजली उत्पादन में परमाणु ऊर्जा का हिस्सा तीन से 3.5 प्रतिशत
09-Feb-2022 09:34 PM 8121
नयी दिल्ली, 09 फरवरी (AGENCY) सरकार ने बुधवार को संसद में बताया कि पिछले सात साल से देश के कुल बिजली उत्पादन में परमाणु बिजली का हिस्सा तीन से साढे तीन प्रतिशत के बीच है। केंद्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी एवं प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्यमंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में बताया कि देश में कुल बिजली उत्पादन में परमाणु ऊर्जा का हिस्सा 2014 से लगभग तीन से 3.5 प्रतिशत बना हुआ है। डॉ. सिंह ने बताया कि वास्तविक वाणिज्यिक उत्पादन वर्ष 2014 में 34.162 अरब यूनिट से बढ़कर वर्ष 2021 में 43.918 अरब यूनिट हो गया है। उन्होंने बताया कि कुल बिजली उत्पादन में परमाणु ऊर्जा का हिस्सा परमाणु ऊर्जा इकाइयों और सभी बिजली उत्पादन प्रौद्योगिकियों द्वारा उत्पादन पर निर्भर करता है। उन्होंने यह भी कहा कि कुल बिजली उत्पादन में परमाणु ऊर्जा का हिस्सा देश में अधिक परमाणु ऊर्जा क्षमता को शामिल करके बढ़ाने की योजना है। डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा कि देश को स्थायी रूप से दीर्घकालिक ऊर्जा सुरक्षा प्रदान करने के लिए भारत ने एक स्वदेशी तीन चरणों वाला परमाणु ऊर्जा कार्यक्रम को जारी रखा है। इसके अलावा, विदेशी सहयोग पर आधारित लाइट वाटर रिएक्टर भी अतिरिक्त रूप में स्थापित किए जा रहे हैं। देश को स्वच्छ बिजली उपलब्ध कराने के लिए परमाणु ऊर्जा का विस्तार कार्यक्रम चलाया जा रहा है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^