कुलगाम में महिलाकर्मी की गोली मारकर हत्या,इस महीने चार लक्षित हत्याएं
31-May-2022 10:33 PM 7557
श्रीनगर 31 मई (AGENCY) जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में मंगलवार सुबह आतंकवादियों ने विद्यालय में घूसकर 36 वर्षीय शिक्षिका की हत्या कर दी। केंद्र शासित प्रदेश में इस महीने लक्षित हत्या की यह चौथी घटना है। हत्या की नवीनतम घटना ने जम्मू-कश्मीर प्रशासन को परेशानी डालदिया है, क्योंकि इस महीने की शुरुआत में कश्मीरी पंडित कर्मचारी राहुल भट की हत्या को लेकर लोगों का गुस्सा अभी शांत भी नहीं हुआ है। पुलिस ने बताया कि शिक्षिका रजनी बाला हिंदू थी और उनका घर जम्मू क्षेत्र के संबा जिले में हैं। उसे कुलगाम के गोपालपोरा इलाके के उच्च विद्यालय में गोली मारी गयी, जो गंभीर रूप से घायल है। पुलिस प्रवक्ता ने कहा,“इस आतंकी घटना में पीड़िता को गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हुई थी और घायल अवस्था में उन्होंने अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गयी।” पुलिस ने कहा कि हमलावरों को जल्द पकड़ लिया जाएगा। उन्होंने कहा, “आतंकवादी अपराध की पूरी परिस्थितियों का पता लगाने के लिए अधिकारी लगातार काम करते रहते हैं और इस भीषण आतंकवादी हमले शामिल आतंकवादियों को जल्द पता लगाकर और उन्हें निष्प्रभावी कर दिया जाएगा।” इस घटना के बाद हमलावरों को पकड़ने के लिए बड़े पैमान पर तलाश अभियान चलाया गया। शिक्षिका के सहयोगियों को अस्पताल में रोते हुए देखा गया। एक शिक्षिका ने कहा, “वह (श्रीमती बाला) हमारे संस्थान में अति सभ्य महिला थीं।” वहीं, विद्यालय के प्रधानाचार्य फैयाज अहमद ने कहा कि छात्र सुबह की नमाज के लिए इकट्ठा हो रहे थे। उन्होंने कहा, “पटाखे जैसी आवाज सुनाई दी। बच्चे रोने लगे और हमने उसे देखा। वह नीचे गिर गई थी। हमें उसके घाव की जांच करने के लिए नहीं मिला, लेकिन उसके सिर में गोली मारी गयी थी।” उन्होंने कहा कि रजनी एक साधारण महिला थीं और छात्रों के साथ-साथ शिक्षकों के साथ भी उनके बहुत अच्छे संबंध थे। उन्होंने कहा, “यह दुखद दिन है और मैं इस घटना को जीवन भर नहीं भूल पाऊंगा।” कुलगाम में अधिकारियों ने कहा कि श्रीमती रजनी और उनके पति राजकुमार को अनुसूचित जाति एवं जनजाति (एससी/एसटी) कोटे के तहत अंतर जिला भर्ती के माध्यम से नियुक्त किया गया था और वे कुलगाम नजीर लावे में एक पूर्व सांसद के घर में किराए के मकान में रह रहे थे। श्री कुमार एक शिक्षक हैं और मिरहमा कुलगाम में कार्यरत हैं। अधिकारियों ने बताया कि पीड़िता और उसका पति न तो कश्मीर पंडित हैं और ये दोनों प्रधानमंत्री योजना (पीएम पैकेज) के तहत भर्ती हुए थे। इस हत्या के विरोध में प्रदेश की मुख्यधारा के दलों के तत्काल विरोध और निंदा की। कश्मीरी पंडितों के एक समूह ने कुलगाम के वेसु में श्रीनगर-जम्मू राजमार्ग को अवरुद्ध कर दिया। हत्या के विरोध में श्रीनगर के इंद्रा नगर इलाके में भी विरोध प्रदर्शन किया गया। उधर, पीएम जॉब पैकेज के तहत आए और कॉलोनियों में रहने वाले कश्मीरी पंडितों ने 24 घंटे के भीतर प्रशासन द्वारा उनके बारे में कोई फैसला नहीं लेने पर बड़े पैमाने पर पलायन की चेतावनी दी। अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति वर्ग के तहत भर्ती कर्मचारियों के एक समूह ने भी सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया और कश्मीर से स्थानांतरित करने की मांग की।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^