13-May-2022 06:23 PM
1733
अमृतसर,13 मई (AGENCY) पंजाब विधानसभा के अध्यक्ष कुलतार सिंह संधवां शुक्रवार को श्री दरबार साहब में नतमतक हुए और पंजाब के कल्याण के लिए अरदास की।
श्री संधवां ने पत्रकारों से कहा कि राज्य की भलाई के लिए पंजाब सरकार की नीयत बिल्कुल स्पष्ट और ईमानदार है। उन्होंने कहा कि 75 साल से उलझी हुई तारों को सुधारने में समय तो लगेगा,लेकिन पंजाब फिर ख़ुशहाल होगा, यह सरकार की गारंटी है।
श्री संधवां संत सिंह सुक्खा सिंह शैक्षिक संस्थानों के 130वें स्थापना वर्ष के समागम में बतौर मुख्य मेहमान शामिल हुए। उन्होंने बच्चों को संबोधित करते हुए उन्हें बड़े लक्ष्य निर्धारित करने के लिए प्रेरित करते कहा कि मनुष्य जो सोचता है, उसके लिए ईमनादारी के साथ मेहनत करता रहे तो उसके लक्ष्य जरूर पूरे होते हैं। उन्होंने संस्था के प्रबंधकों को पंजाब सरकार की तरफ से हर प्रकार का सहयोग देने का आश्वासन दिया।...////...