कुपवाड़ा में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, पांच आतंकवादी ढेर
26-Oct-2023 10:18 PM 2431
श्रीनगर, 26 अक्टूबर (संवाददाता) जम्मू-कश्मीर में कुपवाड़ा जिले के माछिल सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर सुरक्षा बलों ने गुरुवार को घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया और इस दौरान पांच अज्ञात आतंकवादी को मार गिराया। उल्लेखनीय है कि पिछले पांच दिनों में कश्मीर में घुसपैठ की यह दूसरी कोशिश है, जिसे सुरक्षा बलों ने नाकाम किया है। इससे पहले 22 अक्टूबर को बारामूला के उरी सेक्टर में दो घुसपैठियों को मार गिराया गया था। अधिकारियों ने कहा कि जम्मू-कश्मीर पुलिस की खुफिया जानकारी के आधार पर संयुक्त बलों ने एक अभियान शुरू किया, जिसके बाद कुपवाड़ा के माछिल सेक्टर में घुसपैठ की ताजा कोशिश को नाकाम किया गया। कश्मीर के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक विजय कुमार ने कहा कि मुठभेड़ में पांच आतंकवादी मारे गए। उन्होंने कहा कि मारे गए आतंकवादियों की पहचान की जा रही है। श्री कुमार ने बताया कि इलाके में तलाशी अभियान जारी है। इससे पहले दिन में श्रीनगर स्थित सेना की चिनार कोर ने एक्स पर कहा कि कुपवाड़ा में घुसपैठ की एक कोशिश नाकाम कर दी गई। सेना ने कहा कि सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और खुफिया एजेंसियों द्वारा 26 अक्टूबर को शुरू किए गए एक संयुक्त अभियान में कुपवाड़ा सेक्टर में एलओसी पर सतर्क सैनिकों ने घुसपैठ की एक कोशिश नाकाम कर दी। जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने कहा कि बर्फबारी के कारण मार्ग बंद होने से पहले आतंकवादियों को पाकिस्तान की ओर से एलओसी पार भेजने के लिए घुसपैठ की कोशिशें की जाती है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^