10-Jul-2023 03:42 PM
2732
लंदन, 10 जुलाई (संवाददाता) सर्बिया के दिग्गज खिलाड़ी नोवाक जोकोविच विंबलडन 2023 के क्वार्टरफाइनल में पहुंचने के बेहद करीब हैं, हालांकि उन्हें इसके लिये सोमवार को एक बार फिर पोलैंड के ह्यूबर्ट हर्काज़ के विरुद्ध कोर्ट पर उतरना होगा।
जोकोविच ने रविवार रात खेले गये प्री-क्वार्टरफाइनल में 7-6(6), 7-6(6) की बढ़त बना ली, जिसके बाद कर्फ्यू के कारण मैच को रोकना पड़ा। कर्फ्यू के नियमों के अनुसार, कोई भी विंबलडन मैच रात्रि 11 बजे के बाद नहीं खेला जा सकता। इस साल बारिश के कारण कई मैचों को एक दिन के लिये निलंबित करना पड़ा है। जोकोविच-हर्काज़ के बीच दूसरा सेट भी 10:35 बजे समाप्त हुआ, जिसके कारण टूर्नामेंट रेफरी जेरी आर्मस्ट्रॉंग ने बचा हुआ मुकाबला सोमवार को आयोजित करने का निर्णय लिया।...////...