02-Jan-2024 11:53 PM
2395
हुबली 02 जनवरी (संवाददाता) रामजन्मभूमि कारसेवकों की गिरफ्तारियों पर कटाक्ष करते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने मंगलवार को कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया से पूछा कि क्या वह मुगल सरकार चला रहे हैं या खुद को आईएसआईएस का हिस्सा मानते हैं।
श्री जोशी ने दोहरे मानदंडों के लिए कर्नाटक सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस पीएफआई कार्यकर्ताओं की रिहाई चाहती है, जिन्होंने व्यवस्थित रूप से डीजे हल्ली, केजी हल्ली ओल्ड हुबली पुलिस स्टेशनों पर हमला किया, लेकिन 31 साल पुराने मामलों में रामजन्मभूमि कारसेवकों को गिरफ्तार किया। उन्होंने कहा “कांग्रेस पार्टी ने एक पत्र लिखकर पीएफआई कार्यकर्ताओं के खिलाफ मामले हटाने की मांग की है, जिन्होंने व्यवस्थित रूप से डीजे हल्ली, केजी हल्ली ओल्ड हुबली पुलिस स्टेशनों पर हमला किया था। अब आपकी सरकार ने उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है जो 31 साल पुराने मामले में शामिल थे। इनमें एक 75 और दूसरे 65 साल के हैं तथा एक ने तो रामजन्मभूमि आंदोलन में भाग ही नहीं लिया था।...////...