03-Sep-2023 02:20 PM
5029
हवाना, 03 सितंबर (संवाददाता) क्यूबा में डेंगू की रोकथाम और नियंत्रण को बढ़ाने के लिए देश के 15 प्रांतों में अभियान जारी है।
स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार क्यूबा के ग्वांतानामो, पिनार डेल रियो, सिएगो डी अविला और सैंक्टी स्पिरिटस प्रांतों में हाल ही में डेंगू के मामलों में वृद्धि देखी गई है।
क्यूबा के प्रधानमंत्री मैनुअल मारेरो ने लोगों से डेंगू के लक्षण दिखने पर डॉक्टरों को दिखाने का आग्रह किया है।
क्यूबा के स्वास्थ्य मंत्री जोस एंजेल पोर्टल मिरांडा ने कहा कि डेंगू एक वैश्विक खतरा है जो सभी आयु समूहों को नकारात्मक रूप से प्रभावित करता है।
उन्होंने एक्स पर कहा, “यह वायरस हमारे देश में मौजूद है। हर साल बड़ी संख्या में डेंगू के मामले सामने आते हैं, इसलिए निवारक उपायों को अपनाने का महत्व है।”
क्यूबा के बायोफार्मास्युटिकल अधिकारियों के अनुसार, क्यूबा के वैज्ञानिक डेंगू का टीका विकसित करने में लगे हुए हैं, जो साल के अंत तक तैयार होने की उम्मीद है ।...////...