लाल किला पर स्वतंत्रता समारोह में न जाने को लेकर खड़गे ने दी सफाई
15-Aug-2023 03:09 PM 4489
नयी दिल्ली, 15 अगस्त (संवाददाता) कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल नहीं होने की वजह बताते हुए मंगलवार को कहा कि इस अवसर पर पार्टी मुख्यालय मे समारोह होना था और इस स्थिति में यदि वह लाल किला जाते तो फिर पार्टी के कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पाते। लाल किला पर आयोजित समारोह के दौरान श्री खड़गे के लिए आरक्षित कुर्सी पूरे कार्यक्रम में खाली रही। इसको लेकर भाजपा नेताओं ने कांग्रेस पर निशाना भी साधा। श्री खड़गे ने कांग्रेस मुख्यालय में ध्वजारोहण किया। पत्रकारों ने इस संबंध में जब सवाल पूछे तो उन्होंने कहा कि कांग्रेस दफ्तर में तिरंगा फहराना था। यदि लाल किला जाते तो प्रधानमंत्री का कार्यक्रम होने के कारण वहां अत्यधिक सुरक्षा-व्यवस्था होनी थी और यदि लाल किला जाते तो पार्टी के कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पाते। यही सोचकर उन्होंने लाल किला नहीं जाने का निर्णय लिया। पार्टी ने भी श्री खड़गे के लाल किला नहीं पहुंचने के संबंध में कहा, "अगर श्री खड़गे लाल किले के समारोह में जाते तो वह घर और पार्टी दफ्तर में ध्वजारोहण के लिए समय से नहीं पहुंच पाते। सुरक्षा कारणों के चलते वह लाल किले से जल्दी नहीं निकल सकते थे।उन्हें कम से कम दो घंटे तक वहां पर रहना ही पड़ता।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^