लालू परिवार की सम्पत्ति जब्त होने से जदयू खुश, उसी ने सौंपे थे सबूत : सुशील
01-Aug-2023 09:21 PM 7852
पटना 01 अगस्त (संवाददाता) बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि नौकरी के बदले जमीन मामले में लालू परिवार की करोड़ों रुपये की सम्पत्ति जब्त होने से जनता दल यूनाइटेड (जदयू) नेतृत्व न केवल प्रसन्न है बल्कि चाहता है कि राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के प्रथम राजनीतिक परिवार के कुछ लोगों को जेल भेजने जैसी बड़ी कार्रवाई हो। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राज्यसभा सदस्य श्री मोदी ने मंगलवार को बयान जारी कर कहा कि यदि राजद के प्रथम राजनीतिक परिवार के कुछ लोगों को जेल भेजने जैसी बड़ी कार्रवाई हुई तो श्री नीतीश कुमार वर्ष 2025 तक निष्कंटक राज करेंगे और डील के अनुसार उन्हें वर्तमान उप मुख्यमंत्री एवं राजद के वरिष्ठ नेता तेजस्वी प्रसाद यादव को सत्ता नहीं सौंपनी होगी। श्री मोदी ने कहा कि जदयू लालू परिवार पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कार्रवाई का विरोध केवल दिखावे के लिए कर रहा है। असल में इससे जदयू अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह खुश हैं, क्योंकि नौकरी के बदले जमीन लिखवाने के मामले की जांच के लिए उन्होंने ही पक्के सबूत उपलब्ध कराये थे। उन्होंने कहा कि यदि उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव को जेल जाना पड़ा तो जदयू के लिए राजद पर कब्जा करना आसान हो जाएगा। भाजपा सांसद ने कहा कि ईडी ने पुख्ता सबूत के आधार पर कानून के अनुसार सम्पत्ति जब्त करने की कार्रवाई की लेकिन श्री लालू प्रसाद यादव और श्री तेजस्वी प्रसाद यादव को बताना चाहिए कि वे लगभग 100 करोड़ की सम्पत्ति के मालिक कैसे बने। उन्होंने कहा कि दिल्ली की न्यू फ्रेंड्स कालोनी वाला करोड़ों रुपये का बंगला (डी-1088) एबी एक्सपोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी का रजिस्टर्ड आफिस था। श्री तेजस्वी प्रसाद यादव मात्र चार लाख रुपये में इस कंपनी और उसके कार्यालय भवन के मालिक बन गए। श्री मोदी ने कहा कि इसी कंपनी (एबी एक्सपोर्ट) के माध्यम से रेलवे में नौकरी पाने के लिए लिखवायी गई जमीन लालू परिवार तक पहुंची। उन्होंने कहा कि रेलवे में ग्रुप-डी की नौकरी पाने के बदले हृदयानंद चौधरी ने पटना की अपनी 70 लाख रुपये की सम्पत्ति पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और हेमा यादव को गिफ्ट कर दी। क्या यह सही नहीं है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^