लायन ने पंजा खोला, पर अक्षर ने भारत को संभाला
18-Feb-2023 05:59 PM 6729
नयी दिल्ली, 18 फरवरी (संवाददाता) प्रतिभावान ऑलराउंडर अक्षर पटेल (74) के अर्द्धशतक और रविचंद्रन अश्विन (37) के साथ उनकी शतकीय साझेदारी की बदौलत भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट की पहली पारी में शनिवार को ऑलआउट होने से पूर्व 262 रन बना लिये। पहली पारी में एक रन की बढ़त लेने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने स्टंप्स तक दूसरी पारी में एक विकेट गंवाकर 61 रन जोड़े। सलामी बल्लेबाज ट्राविस हेड 39 रन बनाकर जबकि मार्नस लाबुशेन 16 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। ऑस्ट्रेलिया के लिये अनुभवी ऑफस्पिनर नेथन लायन (67/5) ने पंजा खोलकर रोहित शर्मा और चेतेश्वर पुजारा सहित पांच बल्लेबाजों को आउट किया। भारत सिर्फ 139 रन पर सात विकेट गंवाने के बाद संकट में था मगर अक्षर-अश्विन की हरफनमौला जोड़ी ने आठवें विकेट के लिये 114 रन की साझेदारी करके ऑस्ट्रेलिया को विशाल बढ़त लेने की अनुमति नहीं दी। अक्षर ने अपनी संटकमोचक पारी में 115 गेंदों पर नौ चौकों और तीन छक्कों के साथ 74 रन बनाये, जबकि अश्विन ने उनका साथ देते हुए 71 गेंद पर पांच चौकों की बदौलत 37 रन की पारी खेली।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^