लद्दाख में 13 गीगावाट की नवीनीकरणीय ऊर्जा परियोजना को स्वीकृति
18-Oct-2023 04:18 PM 6551
नयी दिल्ली 18 अक्टूबर (संवाददाता) सरकार ने केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में अनुमानित 20,773.70 करोड़ रुपये की लागत से 13 गीगावॉट नवीनीकरणीय ऊर्जा परियोजना के लिए ग्रीन एनर्जी कॉरिडोर (जीईसी) द्वितीय चरण - अंतर-राज्य ट्रांसमिशन सिस्टम (आईएसटीएस) को स्वीकृति दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को यहां आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति की बैठक में इस आशय के प्रस्ताव का अनुमोदन किया गया। बैठक के बाद सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि लद्दाख में 13 गीगावॉट नवीकरणीय ऊर्जा परियोजना के लिए ग्रीन एनर्जी कॉरिडोर (जीईसी) द्वितीय चरण - अंतर-राज्य ट्रांसमिशन सिस्टम (आईएसटीएस) परियोजना को मंजूरी दे दी गयी है। उन्होंने कहा कि इस परियोजना को वित्त वर्ष 2029-30 तक शुरु करने का लक्ष्य है, जिसकी कुल अनुमानित लागत 20,773.70 करोड़ रुपये हाेगी। इसमें केंद्रीय वित्तीय सहायता (सीएफए) परियोजना लागत का 40 प्रतिशत यानी 8,309.48 करोड़ रुपये है। श्री ठाकुर ने बताया कि लद्दाख क्षेत्र के जटिल भूभाग, प्रतिकूल जलवायु परिस्थितियों और रक्षा संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड इस परियोजना के लिए कार्यान्वयन एजेंसी होगी। इसमें अत्याधुनिक वोल्टेज सोर्स कन्वर्टर (वीएससी) आधारित हाई वोल्टेज डायरेक्ट करंट (एचवीडीसी) सिस्टम और एक्स्ट्रा हाई वोल्टेज अल्टरनेटिंग करंट (ईएचवीएसी) सिस्टम तैनात किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि लद्दाख में निर्मित इस बिजली को पारेषण के लिए ट्रांसमिशन लाइन हिमाचल प्रदेश और पंजाब से होकर हरियाणा के कैथल तक जाएगी। यहां इसे राष्ट्रीय ग्रिड के साथ एकीकृत किया जाएगा। लेह में इस परियोजना से मौजूदा लद्दाख ग्रिड तक एक इंटरकनेक्शन की भी योजना बनाई गई है ताकि लद्दाख को विश्वसनीय बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जा सके। इसे जम्मू-कश्मीर को बिजली प्रदान करने के लिए लेह-अलुस्टेंग-श्रीनगर लाइन से भी जोड़ा जाएगा। इस परियोजना में पांग (लद्दाख) और कैथल (हरियाणा) में 713 किलोमीटर ट्रांसमिशन लाइनें और पांच गीगावॉट क्षमता वाले एचवीडीसी टर्मिनल की स्थापना शामिल होगी। उन्होंने कहा कि इस परियोजना से लद्दाख क्षेत्र में बिजली और अन्य संबंधित क्षेत्रों में कुशल और अकुशल दोनों कर्मियों के लिए बड़े प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार के अवसर पैदा होंगे।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^