लगातार चार हार के बाद यूपी को मिली जीत की खुशबू, जोरदार वापसी के बाद टाइटंस को हराया
05-Feb-2022 11:04 PM 3762
बेंगलुरु, 05 फरवरी (AGENCY) लगातार चार हार झेलने के बाद यूपी योद्धा ने आखिरकार अपनी हार का सिलसिला तोड़ते हुए अंक तालिका में दो स्थान की छलांग लगा ली है। वीवो प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के आठवें सीजन के 96वें मैच में यूपी ने अंतिम पांच मिनट में अपने बेहतरीन खेल की बदौलत तेलुगू टाइटंस को चार अंक से हराया। राइवलरी वीक के तहत खेले गए इस मुकाबले में यूपी ने 39-35 से बाजी मारी। सीजन की छठी जीत के साथ यूपी अब छठे स्थान पर पहुंच गए हैं जबकि टाइटंस अब भी अंतिम स्थान पर कायम हैं। इस हार के लिए टाइटंस को खुद को ही दोषी साबित ठहराना होगा। अंतिम पांच मिनट में उसने जिस तरह यूपी को अपने ऊपर हावी होने दिया वह निराशाजनक था। बहरहाल, यूपी की जीत के हीरो सुरेंदर गिल (12) और श्रीकांत जाधव (9) रहे। यूपी के डिफेंस ने भी 9 अंक लिए। टाइटंस के लिए रजनीश (13) और आदर्श टी (6) चमके लेकिन यह चमक टीम के काम नहीं आ सकी।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^