30-Jun-2022 11:17 PM
7780
नई दिल्ली, 30 जून (AGENCY) सरकार ने विभिन्न लघु बचत योजनाओं पर ब्याज दरों को वित्त वर्ष 2022-23 की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर, 2022) के लिए अपरिवर्तित रखने की घोषणा की है।
वित्त मंत्रालय के गुरुवार के एक कार्यालय ज्ञापन के अनुसार 1 जुलाई, 2022 से शुरू होकर 30 सितंबर, 2022 को समाप्त होने वाली वित्तीय वर्ष 2022-23 की दूसरी तिमाही के लिए विभिन्न लघु बचत योजनाओं पर ब्याज की दरें वित्त वर्ष 2022-23 की पहली तिमाही (अप्रैल-जून 2022) के लिए अधिसूचित दरों के स्तर पर अपरिवर्तित रहेंगी।'
वित्तीय रेटिंग एजेंसी इक्रा की मुख्य अर्थशास्त्री, अदिति नायर ने कहा, ' छोटी बचत योजनाओं पर ब्याज दरों को वित्त वर्ष 2022-23 की दूसरी तिमाही के लिए अपरिवर्तित छोड़ दिया गया है। यह विभिन्न अवधि की सरकारी प्रतिभूतियों में निवेश प्रतिफल में देखी गई तेज वृद्धि को ध्यान में रखते इनमें वृद्धि किए जाने की हमारी उम्मीदों के विपरीत है। लघु बचत योजनाओं पर ब्याज की दरें सरकारी प्रतिभूतियों के निवेश प्रतिफल से जोड़ी गयी हैं।'
उन्होंने कहा कि मार्च-मई 2022 के दौरान एक साल, दो साल और पांच साल के सरकारी बॉन्ड पर निवेश प्रतिफल बड़ी बढ़त के साथ बढ़कर क्रमशः 5.26 प्रतिशत, 5.65 प्रतिशत और 6.79 प्रतिशत हो गई। जो दिसंबर 2021 से फरवरी 2022 के दौरान क्रमशः 3.88 प्रतिशत से 4.72 प्रतिशत और 6.0 प्रतिशत थी।...////...