लखनऊ या ग्रेटर नोएडा में खेली जा सकती है यूपीटी20 लीग
20-Aug-2023 06:20 PM 3941
लखनऊ 20 अगस्त (संवाददाता) उत्तर प्रदेश टी20 लीग के पहले संस्करण के शुरू होने से पहले ही इसके आयोजन स्थल को लेकर संदेह के बादल मंडराने लगे हैं। उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ (यूपीसीए) के तत्वावधान में टूर्नामेंट 30 अगस्त से 16 सितंबर तक कानपुर के ग्रीन पार्क मैदान पर होना निर्धारित है मगर स्टेडियम के लिये भारी भरकम शुल्क को लेकर यूपीसीए के पदाधिकारी पशोपेश में है। बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने रविवार को यहां यूपीटी20 लीग ट्राफी के अनावरण से इतर पत्रकारों से बातचीत में कहा कि अब तक तय कार्यक्रम के अनुसार लीग का आयोजन कानपुर के ग्रीनपार्क में होना है। खेल निदेशालय के अधीन स्टेडियम के शुल्क को लेकर बातचीत जारी है। इस बीच यूपीसीए लखनऊ के इकाना स्टेडियम और ग्रेटर नोएडा के स्टेडियम को विकल्प के तौर रख कर विचार कर रहा है। यदि खेल निदेशालय से शुल्क पर कटौती को लेकर एक राय नहीं बनती है तो प्रतियोगिता को लखनऊ अथवा ग्रेटर नोएडा में कराया जा सकता है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^