06-Feb-2022 06:55 PM
1562
श्रीनगर, 06 फरवरी (AGENCY) जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्रियों महबूबा मुफ्ती और उमर अब्दुल्ला ने रविवार को गायन सम्राज्ञी लता मंगेशकर के निधन को देश के लिए बहुत बड़ी क्षति बताया।
सुश्री मुफ्ती ने स्वर कोकिला के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा, “ लता जी का निधन देश के लिए बहुत बड़ी क्षति है। हम सब उनकी आवाज सुनते हुए बड़े हुए हैं। हम अपनी वेदना को शब्दों में बयान नहीं कर सकते।”
उन्हाेंने उनके परिवार और दुनियाभर में उनके करोड़ों प्रशंसकों के साथ अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं।
श्री अब्दुल्ला ने स्वर सम्राज्ञी को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि उनके पिता आंधी, सरगम, नूरी और गाइड जैसी फिल्मों से लता मंगेशकर के गाने सुना करते थे जो आज भी उन्हें याद है।
उन्होंने अपने ट्वीट में कहा, “ संगीत की मेरी सबसे पुरानी यादें मेरे पिता की हैं, जब वह आंधी, सरगम, नूरी और गाइड जैसी फिल्मों के गाने बजाते हैं। यह गाने कभी भी मेरी पसंदीदा सूची से बाहर नहीं गए। आगे चलकर मैंने कर्ज़, कभी-कभी, और आशा जैसी फिल्मों के गाने भी इस सूची में शामिल किये। लता मंगेशकर जैसा कोई दूसरा नहीं होगा। श्रद्धांजलि।...////...