लव की अरेंज मैरिज में नजर आयेगी सनी सिंह और अवनीत कौर की जोड़ी
28-Mar-2023 05:25 PM 2376
मुंबई, 28 मार्च (संवाददाता) सनी सिंह और अवनीत कौर की जोड़ी फिल्म लव की अरेंज मैरिज में नजर आयेगी।लव की अरेंज मैरिज को इशरत खान निर्देशित कर रहे हैं और राज शांडिल्य ने इसे लिखा है। इस फिल्म में सनी सिंह और अवनीत कौर,अन्नू कपूर, सुप्रिया पाठक, राजपाल यादव, सुधीर पांडे और परितोष त्रिपाठी प्रमुख भूमिकाओं में नजर आएंगे।सनी सिंह ने बताया, “मैंने अब तक जो भी कॉमेडी फिल्में की हैं उसकी तुलना में राज शांडिल्य की कॉमेडी बहुत ही अलग है । जिसकी वजह से में इस फिल्म के प्रति आकर्षित हुआ हूं। यह एक प्रफुल्लित करने वाली घरेलू कॉमेडी एंटरटेनर फिल्म है। इस फिल्म को शुरू करने के लिए मैं बेहद उत्साहित हूं।”अवनीत कौर ने कहा, “पारिवारिक कॉमेडी एक ऐसा जॉनर है जिसका मैंने हमेशा आनंद उठाया है और मुझे एक ऐसी फिल्म का हिस्सा बनने का मौका मिला है, जिसे निश्चितरूप से हर कोई पसंद करेगा। सुप्रिया मैम, अन्नू सर और राजपाल सर के साथ काम करना मेरे लिए सीखने वाला अनुभव होगा और मैं आपको हंसाने का बेसब्री से इंतजार कर रही हूं।”फिल्म निर्माता विनोद भानुशाली ने कहा, “‘लव की अरेंज मैरिज’ एक आउट एंड आउट कॉमेडी एंटरटेनर फिल्म है जो आपको हंसाएगी भी और रुलाएगी भी। आप निश्चित रूप से अपने परिवार के साथ बैठकर इमोशनल होकर इस फिल्म के आनंद उठाएंगे। हालांकि सनी सिंह ने अपनी पिछली फिल्मों के साथ कॉमेडी में अपनी क्षमता को साबित किया है, यह अवनीत के लिए राज शांडिल्य की स्क्रिप्ट खुद को चमकाने का बेहतरीन अवसर है। जब आपके पास सुप्रियाजी, अन्नू जी और राजपाल एक साथ हों तो यह एक रोलर कोस्टर राइड से कम नहीं होगा।”राज शांडिल्य ने कहा, “दिलचस्प कहानी के अलावा, 'लव की अरेंज मैरिज' में बेहद प्रतिभाशाली अभिनेताओं की एक शानदार कास्ट है। फिल्म में सभी के लिए कुछ न कुछ है और हम इस शो को जारी करने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।”भानुशाली स्टूडियोज लिमिटेड और थिंकइंक पिक्चर्ज़ लिमिटेड प्रोडक्शन की फिल्म “लव की अरेंज मैरिज” को विनोद भानुशाली, कमलेश भानुशाली, राज शांडिल्य और विमल लाहोटी प्रोड्यूस कर रहे हैं।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^