16-Dec-2023 11:29 AM
6835
येरूसलम, 16 दिसंबर (संवाददाता) लेबनान में लेबनानी आंदोलन हिजबुल्लाह के हाल के प्रक्षेपणों जवाब में उसके ठिकानों को नष्ट कर दिया गया है।
इजरायल डिफेंस फोर्सेज (आईडीएफ) ने यह जानकारी दी है।
आईडीएफ ने शुक्रवार को टेलीग्राम पर कहा, 'हाल के प्रक्षेपणों के जवाब में, वायुसेना के विमानों ने लेबनान में हिजबुल्लाह के कई आतंकी ठिकानों पर हमला किया और उन्हें नष्ट कर दिया। जिन लक्ष्यों पर हमला किया गया उनमें आतंकवादी बुनियादी ढांचे, एक कमांड और नियंत्रण केंद्र और सैन्य स्थल शामिल थे, जहां हिजबुल्लाह आतंकवादी काम कर रहे थे।'
बयान में कहा गया है कि आईडीएफ ने एक प्रक्षेपण चौकी पर भी हमला किया, जहां से इजरायल की ओर प्रक्षेपित होने वाले प्रक्षेपणों की पहचान सटीक 'आयरन स्टिंग' गोला-बारूद का उपयोग करके दिन में की गई थी।...////...