26-Jul-2023 05:53 PM
6088
नयी दिल्ली 26 जुलाई (संवाददाता) एसएआर ग्रुप की इलेक्ट्रिक मोबिलिटी इकाई लेक्ट्रिक्स ईवी ने 93 विशेषताओं के साथ नए ई स्कूटर एलएक्सएस जी 3.0 और एलएक्सएस जी 2.0 लाँच करने की आज घोषणा की जिसकी शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 1.03 लाख रुपये है।
लेक्ट्रिक्स ईवी के एमडी और सीईओ के विजय कुमार ने इसे लाँच करते हुये आज कहा किये दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटर शहरी गतिशीलता में क्रांति लाने वाले वाहन हैं, जो 93 विशेषताएं प्रदान करते हैं। ये स्कूटर 36 सुरक्षा विशेषताओं, 24 स्मार्ट सुविधाओं, 14 आरामदायक विशेषताओं और कई अन्य फीचरारें की श्रृंखला के साथ आते हैं। ये सब आधुनिक, सुरक्षित, बुद्धिमत्तापूर्ण और कनेक्टेड गतिशीलता प्रदान करने पर केंद्रित हैं।...////...