वारिसलीगंज में शराब तस्कर दो हजार लीटर शराब के साथ गिरफ्तार
23-Oct-2021 02:34 PM 7870
बिहार | एसपी के डीएस सावलाराम के निर्देश पर पकरीबरावां एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा के नेतृत्व में डीआइयू समेत चार थानों की पुलिस अधिकारियों की टीम ने वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के मंजौर गांव में छापेमारी की। इस दौरान अशोक प्रसाद सिंह के सड़क किनारे घेराबंदी दालान से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद की। इस दौरान नकद राशि के साथ नौ कारोबारियों की गिरफ्तार किया गया। शुक्रवार को वारिसलीगंज थाना में पकरीबरावां एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा ने बताया कि विगत कुछ माह से एसपी द्वारा शराब को लेकर कड़ी निगरानी व छापेमारी की जा रही है। चुनाव के मद्देनजर मंजौर गांव स्थित ग्रामीण अशोक प्रसाद सिंह के चहारदीवारी नुमा दालान में छिपा कर रखी गई 1920.345 लीटर झारखंड निर्मित अंग्रेजी शराब बरामद की गई। मौके से दो लाख तीस हजार रुपये नकद बरामद किए गए। पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि पांच अन्य अज्ञात शराब कारोबारी भी इस मामले में नामजद किया गया है। बताया गया कि शराब कारोबार का मुख्य सरगना अभी भी पुलिस गिफ्त से बाहर है। जिसे पुलिस गिरफ्तार करने में जुटी है। एसडीपीओ ने कहा कि गिरफ्तार ज्ञान सिंह पिछले 15 अगस्त को दोसुत गांव के पास घटी सड़क लूट की घटना का आरोपी है। साथ ही कई थानों के वांछित भी है। उसके पॉकेट से 10 हजार रुपए नकदी भी बरामद हुआ है। बता दें कि इससे पूर्व नगर के माफी गढ़ के पास से भारी मात्रा में शराब की बरामदगी हुई थी। एसडीपीओ ने कहा कि हर हाल में शराब के कारोबार पर अंकुश लगाया जाएगा। सभी गिरफ्तार आरोपितों को पुलिस जेल भेजने की तैयारी में जुटी है। Liquor..///..liquor-smuggler-arrested-with-two-thousand-liters-of-liquor-in-warisliganj-324651
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^