लोकसभा चुनाव : अपराह्न 13:00 बजे तक औसतन 39.92 फीसदी मतदान
07-May-2024 05:49 PM 4950
नयी दिल्ली 07 मई (संवाददाता) लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में 11 राज्यों एवं केन्द्रशासित प्रदेश में अपराह्न 13.00 बजे तक औसतन मतदान 39.92 प्रतिशत रहा। निर्वाचन आयोग के सूत्रों के अनुसार मतदान शुरू होने के बाद पहले छह घंटों में कुल औसत मतदान प्रतिशत 39.92 रहा। इस चरण में 13 बजे तक पश्चिम बंगाल में सबसे अधिक 49.27 प्रतिशत मतदान हुआ और महाराष्ट्र में सबसे कम 31.55 प्रतिशत वोट पड़े है। अभी तक चुनाव शांतिपूर्ण और पारदर्शी ढंग से सुचारू रूप से चल रहा है। पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद लोकसभा क्षेत्र से मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) उम्मीदवार मोहम्मद सलीम ने मंगलवार को तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर मतदाताओं को मतदान केंद्र में प्रवेश करने से रोकने का आरोप लगाया और इस संबंध में चुनाव आयोग (ईसीआई) में शिकायत दर्ज करायी। मुर्शिदाबाद में एक बूथ पर श्री सलीम द्वारा नकली तृणमूल एजेंट की पहचान करने के बाद उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जंगीपुर से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रत्याशी धनंजय घोष ने भी आरोप लगाया है कि उनके दो एजेंटों को हरिहरपारा स्थित मतदान केंद्र में प्रवेश करने से रोका गया। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि तृणमूल समर्थकों द्वारा मतदाताओं को मतदान केंद्रों के बाहर जाने से रोकने की शिकायतों के बावजूद मतदान केंद्र के बाहर तैनात राज्य पुलिस मूकदर्शक बनी हुई है। छत्तीसगढ के सरगुजा लोकसभा क्षेत्र से एक दुखद खबर सामने आई है। जहां आज मतदान करने आए एक बुजुर्ग मतदाता के अचानक गिरने से मौत हो गई। मृतक के पहचान पत्र से पता चला की उसका नाम तारसियुस टोप्पो था। वहीं जशपुर जिले में मतदान केन्द्र में मधुमक्खियों के हमले में आठ लोग घायल हो गए। घायलों का जिला चिकित्सालय में उपचार किया जा रहा है। इसके अलावा अभी तक कहीं से भी कोई अप्रिय घटना सामने नहीं आयी है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^