16-May-2024 08:20 PM
2319
भुवनेश्वर, 16 मई (संवाददाता) कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने गुरुवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार केंद्र में सत्ता में नहीं आएगी और लोकसभा चुनाव में वह 200 से कम सीटों पर सिमट जाएगी।
श्री खड़गे ने चुनाव में 400 से अधिक सीटें हासिल करने के श्री मोदी के बड़े दावे का उपहास उड़ाते हुए कहा, “भाजपा को ये सीटें कहां से मिलेंगी?”
कांग्रेस अध्यक्ष ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि श्री मोदी को कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में हार का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा, “इस बार लोकतंत्र को बचाने, संविधान की रक्षा करने और भारत को एकजुट करने के लिए इंडिया समूह की सरकार केंद्र में सत्ता में आएगी।”
उन्होंने यह भविष्यवाणी भी की कि ओडिशा पर 25 वर्षों तक शासन करने वाली नवीन पटनायक सरकार को हार का सामना करना पड़ेगा। राज्य में कांग्रेस का उदय हो रहा है साथ ही उन्होंने कहा कि बीजू जनता दल -भाजपा संघर्ष से राज्य में कांग्रेस को सत्ता में आने में मदद मिलेगी।
श्री खड़गे ने कहा, “हमारी लड़ाई लोकतंत्र को बचाने और श्री मोदी को अपनी नफरती भाषणों से देश को बांटने से रोकने की है।”
उन्होंने उल्लेख किया कि संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) 2 ने खाद्य सुरक्षा अधिनियम और शिक्षा का अधिकार लागू किया, लेकिन कभी भी इन्हें गारंटी के रूप में दावा नहीं किया। उन्होंने कहा कि इसके विपरीत श्री मोदी का कोई भी वादा, जैसे कि प्रत्येक परिवार के मुखिया को 15 लाख रुपये देने का वादा , 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने और प्रति वर्ष दो करोड़ नौकरियां पैदा करने का का वादा, उनके दस साल के शासनकाल में पूरा नहीं हुआ।
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, “ श्री मोदी के शासन के दौरान, देश में आवश्यक वस्तुओं, पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस सिलिंडर की कीमतों में भारी वृद्धि देखी गई है।”
ओडिशा की चर्चा करते हुए श्री खड़गे ने कहा कि राज्य में 24 वर्षों तक शासन करने के बावजूद, जिसमें भाजपा के साथ गठबंधन में 10 वर्ष भी शामिल हैं, बहुत कम प्रगति हुई है। उन्होंने आईएलओ की एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि ओडिशा में 41 प्रतिशत बेरोजगारी है।
कांग्रेस अध्यक्ष ने राज्य की मौजूदा हालत के लिए भाजपा और बीजद दोनों को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि ओडिशा खनिज संसाधनों से समृद्ध है, फिर भी लंबे समय से चली आ रही बीजद सरकार के तहत कोई विकास नहीं हुआ है।
श्री खड़गे ने करोड़ों रुपये के चिटफंड और खनन घोटालों का हवाला देते हुए बीजद सरकार को सबसे भ्रष्ट बताया और लोगों से इस सरकार को सत्ता से बाहर करने की अपील की। राज्यसभा सांसद ने अंत में कहा कि कांग्रेस पांच 'न्याय' और 25 गारंटी के लिए खड़ी है और यह वादा किया कि अगर इंडिया समूह केंद्र में सत्ता में आता है, तो खाद्य सुरक्षा योजना के तहत प्रति व्यक्ति 10 किलो चावल उपलब्ध होगा, जबकि अभी यह पांच किलो है।...////...