लोकसभा चुनाव में जीत की हैट्रिक लगायेगा राजग: राजनाथ
31-May-2023 10:59 PM 8339
आजमगढ़ 31 मई (संवाददाता) केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार की उपलब्धियों का बखान करते हुये रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दावा किया कि अगले साल होने वाले आम चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) जीत की हैट्रिक लगायेगा। जिले के बुढ़नपुर तहसील के भैरोपुर गांव में बुधवार को अपने रिश्तेदार के यहां तेरहवीं संस्कार में शिरकत करने के बाद पत्रकारों से बातचीत में उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चल रही सरकार से आमजन को राहत मिली है। पिछली सरकारों की तुलना में बेरोजगारी के जो आंकड़े आए हैं, उसमें बड़े पैमाने पर बेरोजगारों को रोजगार मिला है। आज देश का युवा उत्साहित है । सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों का लाभ सभी को मिला है ,और सबका विकास हुआ है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^