17-Apr-2024 07:59 PM
8047
लखनऊ 17 अप्रैल (संवाददाता) लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 19 अप्रैल को होने वाले चुनाव के लिये उत्तर प्रदेश की आठ सीटों पर चुनाव प्रचार बुधवार शाम छह बजे थम गया।
पहले चरण में सहारनपुर, कैराना, मुज्जफनगर, बिजनौर, नगीना, मुरादाबाद, पीलीभीत और रामपुर सीट के लिये 19 अप्रैल को वोट डाले जायेंगे। सात चरणों में होने वाले चुनाव की मतगणना चार जून को होगी। आठ सीटों पर 80 उम्मीदवार मैदान पर है जिनमें 73 पुरुष व सात महिला प्रत्याशी हैं। कैराना में सबसे अधिक 14 उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर है वहीं नगीना और रामपुर में छह छह उम्मीदवार चुनाव मैदान में है।...////...