08-Mar-2025 02:47 PM
3783
मुंबई, 08 मार्च (संवाददाता) अभिनेत्री माही श्रीवास्तव और गायिका गोल्डी यादव का होली गीत 'होली में बलम जी' रिलीज हो गया है।होली गीत 'होली में बलम जी' वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। इस गाने को लेकर माही श्रीवास्तव ने कहा कि 'ये होली सांग काफी अलग बनाया गया है। इस गाने की शूटिंग में हमने खूब मस्ती किया है। इस गाने की शूटिंग के हम सबने खूब मेहनत किया था। इस गाना को आडियंस बहुत पसंद कर रहे हैं। इस गाने को प्यार आशीर्वाद देने के लिए सभी ऑडियंस को दिल से थैंक्यू कहती हूँ। रत्नाकर सर को दिल से थैंक्यू।'गोल्डी यादव ने कहा कि 'यह होली गीत मैंने बहुत ही खास अंदाज गाया है। इस गाने को सुनने और देखने में श्रोताओं का मिजाज रंगीन हो रहा है। इस गाने को बहुत अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है, उसके लिए सभी श्रोताओं को दिल से धन्यवाद देती हूं।'वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत होली गीत 'होली में बलम जी' के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। इस गीत को गोल्डी यादव ने गाया है। इसके वीडियो में माही श्रीवास्तव नजर आ रही हैं। इस गाने को पिंकू बाबा ने लिखा है, जबकि संगीतकार विनय विनायक हैं। वीडियो डायरेक्टर गोल्डी जायसवाल, डीओपी राजन वर्मा, कोरियोग्राफर सनी सोनकर, एडिटर आलोक गुप्ता हैं। डीआई रोहित सिंह, प्रोडक्शन पंकज सोनी ने किया है। इस गाने का ऑल राइट वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है।...////...