13-Jul-2023 02:53 PM
4548
मुंबई, 13 जुलाई (संवाददाता) निर्देशक प्रतीक मोइत्रो की फिल्म माइनस 31 - द नागपुर फाइल्स का ट्रेलर रिलीज हो गया है।कोरोना महामारी के समय मर्डर मिस्ट्री पर आधारित निर्देशक प्रतीक मोइत्रो की फिल्म माइनस 31 - द नागपुर फाइल्स का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस फिल्म में रुचा इनामदार, निशा धर, रघुबीर यादव, राजेश शर्मा, जया भट्टाचार्य, कामभारी, संतोष जुवेकर, शिवांकित परिहार और देबाशीष नाहा अहम भूमिकाओं में नज़र आएंगे।प्रतीक मोइत्रो निर्देशित, चारुलता मोइत्रो द्वारा लिखित ऑरेंजपिक्सल स्टूडियो द्वारा निर्मित, करण विशाल कोंडे, निशिता केनी और दर्शनी एंटरटेनमेंट द्वारा सह-निर्मित, ड्रैगन वॉटर फिल्म्स द्वारा वितरित, माइनस 31-द नागपुर फाइल्स 21 जुलाई 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।...////...