माइथ्री मूवी मेकर्स ने ‘जय हनुमान’ के दमदार पोस्टर के साथ दी गुड़ी पड़वा की शुभकामनाएं
30-Mar-2025 06:07 PM 6845
मुंबई, 30 मार्च (संवाददाता) माइथ्री मूवी मेकर्स ने ‘जय हनुमान’ के दमदार पोस्टर के साथ लोगों को गुड़ी पड़वा की शुभकामनाएं दी है।जय हनुमान में पुष्पा के मेकर्स माइथ्री मूवी मेकर्स का साथ देने कंतारा स्टार ऋषभ शेट्टी और हनुमान के डायरेक्टर प्रशांत वर्मा आ रहे हैं।यह तगड़ा कोलैबरेशन धमाकेदार सिनेमैटिक एक्सपीरियंस देने वाला है।जब से माइथ्री मूवी मेकर्स की 'जय हनुमान' अनाउंस हुई है, तब से ही लोग इसे लेकर जबरदस्त एक्साइटेड हैं। प्रशांत वर्मा सिनेमैटिक यूनिवर्स की ये अगली फिल्म है, और खास बात ये है कि 'हनुमान' की सुपरहिट सक्सेस के बाद इसका क्रेज और बढ़ गया है। इस बार बजट भी बड़ा है, स्केल भी जबरदस्त है और सबसे बड़ी बात हनुमान जी का ऐसा रूप बड़े पर्दे पर देखने मिलेगा, जैसा पहले कभी नहीं देखा। देश में गुड़ी पड़वा की धूम है, फिल्म के मेकर्स ने इस खास मौके पर एक जबरदस्त नया पोस्टर रिलीज कर फैंस को शुभकामनाएं दी हैं।'जय हनुमान' की टीम ने सोशल मीडिया पर एक जबरदस्त पोस्टर शेयर करते हुए सभी को गुड़ी पड़वा की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कैप्शन में लिखा है,आप सब को गुढी पाडवा शुभकामनाएं।टीम #जयहनुमान की ओर से सभी को #गुड़ी पड़वा की हार्दिक शुभकामनाएं।इस पावन अवसर पर भगवान राम के प्रति हनुमान जी की अटूट भक्ति हमारे दिलों में साहस, करुणा और संतुलन की ज्योत जलाए।निर्माता नवीन येरनेनी और वाई. रवि शंकर, जो अपनी बेहतरीन क्वालिटी के लिए जाने जाते हैं, ने भरोसा दिलाया है कि जय हनुमान में जबरदस्त प्रोडक्शन वैल्यू और बेमिसाल टेक्निकल स्टैंडर्ड देखने को मिलेगा, जैसा पहले कभी नहीं देखा गया है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^