22-Dec-2021 09:15 PM
7568
ढाका, 22 दिसंबर (AGENCY) बंगलादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना बुधवार अपराह्न मालदीव के लिए रवाना हुईं।
सुश्री हसीना मालदीव के राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह के निमंत्रण पर मालदीव के छह दिवसीय दौर पर मालदीव गई हैं।
सुश्री हसीना के प्रेस सचिव इहसानुल करीम ने यूनीवार्ता को बताया कि सुश्री हसीना विशेष विमान बंगलादेश एयरलाइंस प्लेन से मालदीव के लिए रवाना हुईं। वह शाम को मालदीव की राजधानी माले पहुंच जाएंगी।
सुश्री हसीना गुुरुवार को दो समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर कर सकती हैं।
उन्होंने बताया कि सुश्री हसीना मालदीव दौरे के दौरान दोहरे कराधान एवं राजकोषीय मसलों, कैदियों की अदला-बदली, स्वास्थ्य एवं चिकित्सा विज्ञान, युवा कल्याण एवं खेल विकास में सहयोग पर समझौता करेंगी।
सुश्री हसीना इस दौरे के दौरान मालदीव को उपहार में 13 सैन्य वाहन देंगी।
प्रधानमंत्री हसीना का गुरुवार को मालदीव के राष्ट्रपति सोहिल औपचारिक तौर पर स्वागत करेंगे, इस दौरान सुश्री हसीना सलामी गारद का निरीक्षण करेंगी। सुश्री हसीना और सोलिह गुरुवार को ही वार्ता करेंगे।
प्रधानमंत्री हसीना 27 दिसंबर को ढाका लौटेंगी।...////...