मानसिक विकारों के उपचार की उपलब्धता और पहुंच को बढ़ावा: डॉ. पवार
26-Jul-2023 07:39 PM 2348
नयी दिल्ली, 26 जुलाई (संवाददाता) केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री भारती प्रवीण पवार ने बुधवार को कहा कि मानसिक स्वास्थ्य, स्वास्थ्य का अभिन्न अंग है क्योंकि यह जीवन के सभी पहलुओं को प्रभावित करता है। डाॅ. पवार ने यहां, 'संस्थानों की सीमाओं से परे मानसिक स्वास्थ्य' विषय पर एक राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए कहा कि मानसिक स्वास्थ्य का बहुत महत्व है। मानसिक विकार संबंधी लांछन को दूर करना अत्यंत महत्वपूर्ण है।यह जरूरतमंदों को आवश्यक सहायता प्राप्त करने से रोकता है । इस अवसर पर राष्ट्रीय मानव अधिकार संगठन- एनएचआरसी के अध्यक्ष न्यायमूर्ति अरुण मिश्रा भी उपस्थित थे। सम्मेलन का उद्देश्य मानसिक स्वास्थ्य देखभाल अधिनियम, 2017 के कार्यान्वयन में चुनौतियों पर चर्चा करना और मानसिक स्वास्थ्य मुद्दों के समाधान पर आगे बढ़ने के तरीके पर विचार-विमर्श करना रहा। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में मानसिक स्वास्थ्य को बहुत महत्व दिया गया है,जो ऐतिहासिक मानसिक स्वास्थ्य देखभाल अधिनियम, 2017 के पारित होने से प्रदर्शित होता है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार सामान्य मानसिक विकारों के किफायती उपचार की उपलब्धता और पहुंच को बढ़ावा दे रही है। उन्होंने बताया कि मानसिक स्वास्थ्य को केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण आयुष्मान भारत योजना में शामिल किया गया है। न्यायमूर्ति अरुण मिश्रा ने कहा कि 10 में से एक व्यक्ति एक या विभिन्न प्रकार के मानसिक विकारों से पीड़ित है। उन्होंने कहा कि, मानसिक स्वास्थ्य पर ध्यान देने के लिए स्वास्थ्य देखभाल, शिक्षा, सार्वजनिक नीति और सामाजिक सहायता प्रणालियों से जुडे एक व्यापक दृष्टिकोण की आवश्यकता हैं।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^