06-Nov-2023 07:33 PM
9200
नयी दिल्ली 06 नवंबर (संवाददाता) मानव रचना शैक्षणिक संस्थान (एमआरईआई) में आयोजित दीक्षांत समारोह में 1300 से अधिक छात्रों को डिग्रियां प्रदान की गयी और पूर्व भारतीय मुक्केबाज पद्म विभूषण एम सी मैरीकॉम सहित छह विभूतियों को मानद उपाधियाें से सम्मानित किया गया।
मानद उपाधि से सम्मानित किये जाने वालों में सुश्री मैरीकॉम के साथ ही भारत के पूर्व मुख्य न्यायाधीश जस्टिस यूयू ललित, आश्रम गांधी पुरी के संस्थापक पद्मश्री आगुस इंद्र उदयन,साइकोट्रोपिक्स इंडिया लिमिटेड के संस्थापक नवदीप चावला,सुमन निर्मल मिंडा फाउंडेशन की अध्यक्ष सुमन मिंडा और एडीपी प्राइवेट लिमिटेड में वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ विपुल सिंह शामिल हैं।
मानव रचना यूनिवर्सिटी (एमआरयू), मानव रचना इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ रिसर्च एंड स्टडीज (एमआरआईआईआरएस) और मानव रचना डेंटल कॉलेज (एमआरडीसी) के इस संयुक्त दीक्षांत समारोह में इन संस्थानों के छात्रों को डिग्रियां और मानद उपाधियां दी गयी।
समारोह के दौरान 13 सौ से ज़्यादा डिग्रियां दी गई, इनमें 989 स्नातक, 300 स्नातकोत्तर तथा 13 पीएचडी डिग्रियां शामिल हैं। साथ ही 67 मेधावी विद्यार्थियों को पदक देकर सम्मानित किया गया।...////...