18-Apr-2025 08:08 PM
8047
नयी दिल्ली 18 अप्रैल (संवाददाता) केंद्रीय श्रम रोजगार मंत्री मनसुख मांडविया ने शुक्रवार को खनन क्षेत्र में व्यावसायिक सुरक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए सुशासन और राज्य सरकारों के साथ समन्वय के महत्व पर बल दिया तथा श्रमिकों के हितों के लिए निर्देश दिए।
श्री मांडविया ने झारखंड के धनबाद में खान सुरक्षा महानिदेशालय के कामकाज की समीक्षा करते हुए अधिकारियों के तकनीकी उन्नयन को बढ़ाने के लिए विश्व स्तरीय खनन प्रौद्योगिकियों से अवगत कराने का सुझाव दिया। उन्होंने कहा कि इससे उद्योग और खदानों में कार्यरत लोगों को लाभ होगा।
उन्होंने कहा कि खनन श्रमिकों की सुरक्षा और स्वास्थ्य के लिए संबंधित कंपनियों, केंद्र सरकार और राज्य सरकारों में समन्वय की अत्यधिक आवश्यकता है।
केंद्रीय मंत्री ने खान सुरक्षा महानिदेशालय के मुख्यालय का दौरा किया और इसके कामकाज की समीक्षा की तथा खनन क्षेत्र में प्रभावी सुरक्षा उपायों की निरंतरता सुनिश्चित की। इस दौरे का उद्देश्य देश के खान सुरक्षा ढांचे का आकलन और उसे मजबूत करना था। इससे यह सुनिश्चित किया जा सके कि देश भर में खनिकों के कल्याण के लिए प्रमुख पहल की जा रही है।
इस अवसर पर केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के अन्य अधिकारियों के साथ संयुक्त सचिव दीपिका कच्छल भी साथ रही। मुख्यालय में एक व्यापक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इसमें सभी संबंधित वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए।
महानिदेशालय महानिदेशक उज्ज्वल ताह ने केंद्रीय मंत्री का औपचारिक स्वागत किया। उन्होंने डीजीएमएस की संरचना, उद्देश्यों, क्षमता निर्माण और परिचालन ढांचे को बताते हुए एक प्रस्तुति दी। डीजीएमएस ने बचाव कार्यों का एक मॉक प्रदर्शन आयोजित किया गया ।
बैठक के बाद श्री मांडविया ने डीजीएमएस कार्यालय में वृक्षारोपण भी किया।...////...