05-Jul-2023 05:39 PM
4325
नयी दिल्ली 05 जुलाई (संवाददाता) यात्री वाहन बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी मारूति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने आज अपनी बहुप्रतीक्षित प्रीमियम एमयूवी इनविक्टो को लाँच करने की घोषणा की जिसकी शुरूआती एक्स शोरूम मूल्य 24.79 लाख रुपये है।
कंपनी के प्रबंध निदेशक एवं सीईओ हिसाशी ताकेउची ने इस वाहन को लाँच करते हुये कहा कि 2.0 लीटर इंजन और ई-सीवीटी ट्रांसमिशन के साथ इंटेलिजेंट इलेक्ट्रिक हाइब्रिड पावरट्रेन वाला यह एमयूवी 23.24 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है। यह हाइब्रिड सिस्टम कई ड्राइव मोड (ईवी, नॉर्मल, इको और पावर) प्रदान करता है। यह इंजन, हाइब्रिड और इलेक्ट्रिक ड्राइव मोड के बीच आसान ट्रांजिशन प्रदान करता है। ड्राइविंग की परिस्थिति के आधार पर सेटअप दोनों स्रोर्स की कंबाइंड पावर का भी उपयोग कर सकता है। इनविक्टो की इंटेलिजेंट इलेक्ट्रिक हाइब्रिड बैटरी निकल-मेटल हाइड्राइड बैटरी पैक पर 8 साल/1,60,000 किलोमीटर की स्टैंडर्ड वारंटी के साथ आती है।...////...