मातृशक्ति से लेकर बागवानों को धोखा दिया सुक्खू ने : जयराम
14-Jul-2024 12:07 AM 3637
शिमला 13 जुलाई (संवाददाता) हिमाचल प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने आरोप लगाया है कि चुनाव ख़त्म होते ही सुक्खू सरकार फिर से पैंतरेबाजी पर उतर आई है। समाचार पत्रों के माध्यम से पता चला है कि अब सरकार सुख सम्मान निधि के तहत महिलाओं को दिए गए पैसों की रिकवरी के रास्ते तलाश रही है। इस बाबत संबंधित अधिकारियों को निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं। इसके अलावा महिलाओं को दी जाने वाली दूसरी किस्त के नियमों में भी फेर बदल की तैयारी की जा रही है। इससे जुड़ी फ़ाइलें तैयार की जा रही हैं। प्रदेश की मातृशक्ति से इस तरह का धोखा भारतीय जनता पार्टी सहन नहीं करेगी। सरकार के हर जनविरोधी निर्णय का डटकर विरोध करेगी। श्री ठाकुर ने शनिवार को यहां जारी बयान में कहा कि चुनाव के पहले कांग्रेस ने 10 गारंटियां प्रदेश के लोगों को दी थी। लेकिन सरकार बनने के बाद लोगों की साथ ठगी करने का काम शुरू कर दिया। कांग्रेस सरकार की गारंटी थी कि प्रदेश की 18 से 60 साल तक की हर महिला को सम्मान निधि के रूप में 1500 रुपये हर माह मिलेंगे। लेकिन सरकार बनने के बाद डेढ़ साल तक इस विषय पर कोई बात ही नहीं हुई। जब सरकार के पैर उखड़ने लगे, प्रदेश के लोग सड़कों पर आ गये तो सरकार ने इंदिरा गांधी सुख सम्मान योजना की घोषणा कर दी। आचार संहिता के दौरान ही फॉर्म निकाले और लोगों से लाखों की संख्या में फॉर्म भरवाए और तमाम प्रतिबंध लाद दिए। सरकार के अनुसार मात्र 46 हज़ार महिलाओं को 1500 रुपये जारी किए। सरकार द्वारा प्रदेश की लाखों महिलाओं के साथ धोखा किया गया। अब प्रदेश के लोक सभा के आम चुनाव, विधान सभा के उपचुनाव ख़त्म हो गए तो अब सरकार महिलाओं से तमाम प्रतिबंधों का हवाला देकर सुख सम्मान निधि की रिकवरी करने की तैयारी कर रही है। चुनाव के दौरान अलग रवैया और चुनाव के बाद अलग रंग दिखाकर सरकार ने प्रदेश के लोगों के साथ धोखा किया है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^