मध्यप्रदेश को मिली 8वें पब्लिक एयरोड्रम की सौगात : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
22-Feb-2025 12:00 AM 825

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि विजनरी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व और मार्गदर्शन में देश के साथ प्रदेश भी उत्तरोत्तर प्रगति के मार्ग पर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि हमारे लिये प्रसन्नता की बात है कि मध्यप्रदेश को 8वें पब्लिक एयरोड्रम की सौगात मिली है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बताया कि नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने शुक्रवार को दतिया हवाई अड्डे को 3सी/वीएफआर श्रेणी के तहत पब्लिक एयरोड्रम के रूप में लायसेंस प्रदान किया गया है। इस लायसेंस के मिलने के बाद दतिया हवाई अड्डा मध्यप्रदेश का 8वां सार्वजनिक हवाई अड्डा बन गया है, जो आम नागरिकों के उपयोग के लिए उपलब्ध होगा। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने दतिया के साथ प्रदेशवासियों को बधाई दी है।

सितंबर 2024 से पहले मध्यप्रदेश में केवल 5 हवाई अड्डे भोपाल, इंदौर, जबलपुर, खुजराहो और ग्वालियर को ही पब्लिक यूज के लिए लायसेंस प्राप्त थे। इसके बाद 9 सितंबर 2024 को रीवा हवाई अड्डे को 3सी/आईएफआर श्रेणी में लायसेंस प्रदान किया गया। इसका उ‌द्घाटन प्रधानमंत्री श्री मोदी द्वारा 20 अक्टूबर 2024 को किया गया। गत 23 दिसंबर 2024 को सतना हवाई अड्डे को भी 2बी/वीएफआर श्रेणी में पब्लिक एयरोड्रम के रूप में लायसेंस प्राप्त हुआ है।

दतिया हवाई अड्डा लगभग 118 एकड़ क्षेत्रफल में विकसित किया गया है। इस हवाई अड्डे का रन-वे 1810 मीटर लंबा और 30 मीटर चौड़ा है। हवाई अड्डे का टर्मिनल भवन 768 वर्ग मीटर क्षेत्र में फैला हुआ है, जो प्रति घंटे 100 यात्रियों की क्षमता रखता है। एप्रोन को दो एटीआर-72 विमानों के लिए अनुकूलित किया गया है। यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए एक्स-रे मशीन (आरबी एंड एचबी), ईटीडी, सीसीटीवी प्रणाली, डीएफएमडी, एचएचएमडी, वॉकी-टॉकी, आरटी-सेट और बैगेज हैंडलिंग सिस्टम जैसी सुरक्षा व्यवस्थाएँ भी हवाई अड्डे पर स्थापित की गई हैं।

 

© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^