मध्यप्रदेश में कोरोना के सक्रिय मामले बढ़कर 30 हजार हुए, 6380 नए संक्रमित
16-Jan-2022 10:17 PM 4959
भोपाल, 16 जनवरी (AGENCY) मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण के 6380 नए मामले सामने और 1785 व्यक्तियों के संक्रमणमुक्त हाेेने के साथ सक्रिय मामले बढ़कर 30,109 हो गयी है। दो कोरोना संक्रमितों की मृत्यु भी दर्ज की गयी है। राज्य के स्वास्थ्य संचालनालय की आेर से रात्रि में जारी बुलेटिन के अनुसार 24 घंटों के दौरान मृत्यु के एक एक प्रकरण इंदौर और जबलपुर जिले में सामने आए हैं। 82 हजार से अधिक सैंपल की जांच में 6380 नए संक्रमित मिले और संक्रमण दर 7़ 7 प्रतिशत दर्ज की गयी। दो मृत्यु के साथ मृतकों की संख्या बढ़कर 10545 हो गयी है। 1785 नागरिक स्वस्थ घोषित किए गए और अब तक कुल 7,90,269 व्यक्ति स्वस्थ घोषित किए जा चुके हैं। वहीं 8,30,923 अब तक कोरोना संक्रमण के शिकार हुए हैं। सबसे अधिक संक्रमित इंदौर जिले में 1852, भोपाल में 1175, ग्वालियर में 756, जबलपुर में 482 और रतलाम में 101 मिले हैं। एक बार फिर कोरोना संक्रमण राज्य के सभी 52 जिलों में पहुंच गया है। सबसे अधिक सक्रिय मामले इंदौर जिले में 8940, भोपाल में 5623, जबलपुर में 2137 और ग्वालियर में 3553 हैं। राज्य में तीसरी लहर से निपटने के लिए राज्य स्तर पर प्रयास किए गए हैं और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान स्वयं इसकी प्रतिदिन निगरानी कर रहे हैं। हालाकि राहत की बात है कि कोरोना की इस लहर में संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ने के बावजूद अधिकांश नागरिक होम आइसोलेशन में ही चिकित्सकीय मदद लेकर ठीक हो रहे हैं। एक अनुमान है कि संक्रमितों को आकड़ा तेजी से बढ़ने का क्रम बरकरार रहेगा और मौजूदा तीसरी लहर का 'पीक' जनवरी माह के अंत से लेकर फरवरी माह के मध्य के बीच आने की संभावना है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^