मई में विनिर्माण गतिविधियां हुयी धीमी, विनिर्माण पीएमआई गिरकर 57.5 पर आया
03-Jun-2024 09:30 PM 1871
नयी दिल्ली, 03 जून (संवाददाता) विनिर्माण गतिविधियों को मापने वाले एचएसबीसी इंडिया मैन्युफैक्चरिंग परचेजिंग मैनेजर्स इंडेक्स (पीएमआई) इस साल मई में पिछले महीने के 58.8 से गिरकर 57.5 पर आ गया। सोमवार को एसएंडपी ग्लोबल द्वारा जारी सर्वेक्षण के अनुसार, मई 2024 में भारत की फैक्ट्री गतिविधियों में कमी आई, लेकिन विस्तार की स्थिति बनी रही। 50 से नीचे पीएमआई का मतलब संकुचन है जबकि इससे ऊपर गतिविधियों में विस्तार को दर्शाता है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^