24-Nov-2024 10:54 PM
1873
मुंबई, 24 नवंबर (संवाददाता) राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एपी) के अध्यक्ष अजीत पवार को रविवार को मुंबई स्थित उनके देवगिरी बंगले पर आयोजित पार्टी के नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक में पार्टी का नेता चुना गया।
भारतीय जनता पार्टी, शिवसेना (शिंदे), एनसीपी (एपी) की महायुति ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में ऐतिहासिक, रिकॉर्ड तोड़ जीत दर्ज की और अपनी सत्ता बरकरार रखी।
मुख्यमंत्री की 'लड़की बहन योजना' चुनाव में महायुति के लिए एक गेम-चेंजर साबित हुई, महिलाओं ने उच्च मतदान किया, जो 2019 के चुनावों की तुलना में इस चुनाव में सात प्रतिशत ज्यादा था और महिलाओं के वोटों ने महायुति को शानदार बहुमत से जीतने में मदद की, जिससे विपक्षी महा विकास अघाड़ी (एमवीए) का खेल गड़बड़ा गया।
'बटेंगे तो काटेंगे', 'एक है तो सेफ है' जैसे नारों के साथ हिंदू एकता का आह्वान भी पूरे राज्य में महायुति के पक्ष में गया।
परिणामस्वरुप, महायुति ने 145 के जादुई बहुमत के आंकड़े को पार करते हुए 230 विधानसभा सीटें प्राप्त की।
राज्य विधानसभा चुनाव में भाजपा को अब तक की सबसे अधिक 132 सीटें प्राप्त हुई हैं, इसके बाद श्री एकनाथ शिंदे की शिवसेना को 57 सीटें और श्री अजीत पवार की राकांपा को 41 सीटें मिली हैं।...////...