महाराष्ट्र में भगवान गणेश की उत्साहपूर्वक विदाई
28-Sep-2023 01:59 PM 8321
कोल्हापुर, 28 सितंबर (संवाददाता) महाराष्ट्र के कई जिलों में हजारों लोगों ने गुरुवार को 10 दिवसीय गणेश उत्सव के समापन के अवसर पर भगवान गणेश को पारंपरिक विदाई दी। गणेश प्रतिमा का विसर्जन आज सुबह 'गणपति बप्पा मोरया, पुडच्या वर्ष लवकर या' के मंत्रों और ढोल की मधुर ध्वनि के साथ शुरू हुआ। मुख्य जुलूस, पारंपरिक रूप से तुकाराम माली गणेश मंडल की मूर्ति ‘मनाचा गणपति’ के नेतृत्व में, खासबाग कुश्ती मैदान के पास गुरुवार सुबह करीब नौ बजे छत्रपति शाहू महाराज और पूर्व मंत्री सतेज पाटिल द्वारा 'पूजा' की गई। इस अवसर पर विधायक जयश्री जाधव, कोल्हापुर जिला कलेक्टर राहुल रेखावर, कोल्हापुर नगर निगम (केएमसी) आयुक्त के मंजुलाक्षमी, जिला पुलिस अधीक्षक महेंद्र पंडित और विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं सहित अन्य उपस्थित थे। जिला प्रशासन और केएमसी ने पंचांगगा नदी और ऐतिहासिक रंकला टैंक में मूर्तियों के विसर्जन पर प्रतिबंध लगा दिया है। नदी और टैंकों की ओर जाने वाली सभी सड़कों पर बैरिकेडिंग कर दी है। इसके अलावा, गंगावेश से ईरानी खान की ओर विसर्जन जुलूस का मार्ग बदल दिया है। जिला पुलिस प्राधिकरण ने मिर्जकर टिकटी और बिनखामी सहित विभिन्न विसर्जन मार्ग पर सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं, जिससे शांतिपूर्ण विसर्जन कराया जा सके। गणेश विसर्जन जुलूस के लिए गणेश मंदिर, महालक्ष्मी मंदिर चौक, गुजरी कॉर्नर, पापाची टिकटी, गंगावेश और ईरानी खान खंड पर नजर रखी गई। गणेश विसर्जन के मार्ग पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एसपी), दस पुलिस उपाधीक्षक (डीवाईएसपी), 30 पुलिस निरीक्षक, 143- सहायक पुलिस निरीक्षक (एपीआई) डीपीआई, 2028 पुलिस कांस्टेबल और महिला कांस्टेबल, राज्य रिजर्व पुलिस सहित विभिन्न सामाजिक संगठनों की मदद से तैनात किए गए हैं।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^