07-Jun-2022 08:16 AM
3934
मुंबई, 07 जून (AGENCY) महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के 1,36 नए मामले सामने आये हैं।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से मंगलवार को जारी बुलेटिन के अनुसार राज्य में अब तक इस बीमारी से 78,94,233 लोग प्रभावित हुए हैं। वहीं 1,47,866 लोगों की मौत हो चुकी हैं।
इस बीच राज्य भर में और 374 मरीजों के ठीक होने से इस महामारी को मात देने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 77,38,938 हो गई है। राज्य में रिकवरी दर 98.11 प्रतिशत और मृत्यु दर 1.87 प्रतिशत हैं।
बुलेटिन के अनुसार राज्य में इस समय 7,429 मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है।
इस दौरान महाराठवाड़ा के औरंगाबाद में जिले में कोरोना के छह मामले सामने आये हैं।...////...