11-Jul-2023 06:23 PM
8836
नयी दिल्ली, 11 जुलाई (संवाददाता) कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के नेतृत्व में महाराष्ट्र में संसदीय चुनाव की रणनीति को लेकर मंगलवार का यहां कांग्रेस की अहम बैठक हुई जिसमें पार्टी नेता राहुल गांधी सहित कई प्रमुख नेताओं ने हिस्सा लिया।
कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने बैठक के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा कि पार्टी ने महाराष्ट्र में संसदीय चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है। कांग्रेस की महाराष्ट्र में संसदीय चुनाव में जीत सुनिश्चित करने को लेकर बैठक में गहन विचार विमर्श किया गया।
उन्होंने कहा कि इस संदर्भ में आज श्री खड़गे और पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की मौजूदगी में यहां करीब चार घंटे चली बैठक में तय किया गया कि सभी वरिष्ठ नेताओं को संसदीय क्षेत्रों में कांग्रेस की जीत की जिम्मेदारी लेनी चाहिए। इसके अलावा पार्टी सितंबर में महाराष्ट्र के प्रत्येक जिले में व्यापक स्तर पर पदयात्रा करेगी और फिर नवंबर-दिसंबर में पूरे महाराष्ट्र में संयुक्त बस यात्रा आयोजित की जाएगी।
बैठक में शामिल हुए महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा, "महाराष्ट्र में जब भी चुनाव होगा कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी बनकर सामने आएगी। हम महाराष्ट्र में एक बस यात्रा निकालेंगे और मोदी सरकार ने कैसे डर पैदाकर महाराष्ट्र की विचारधारा को खरीदने का काम किया है- ये बात जनता को बताएंगे।"
इससे पहले श्री खड़गे ने ट्वीट करके कहा, "भाजपा ने अपनी ‘वॉशिंग मशीन’ का इस्तेमाल करके, महाराष्ट्र के स्वाभिमान को ठेस पहुंचाने का काम किया है। कांग्रेस पार्टी इस राजनैतिक जालसाज़ी का बराबर जवाब देगी। महाराष्ट्र की जनता भाजपा द्वारा किए जनादेश पर लगातार हमलों का कड़ा राजनैतिक उत्तर देगी। हमारे नेता और कार्यकर्ता, महाराष्ट्र की जनता को उनको अपनी सरकार वापस दिलाएंगे। हम महाराष्ट्र की जनता के मन में अपनी जगह हमेशा से बनाए हुए हैं। महाराष्ट्र और कांग्रेस के गौरवशाली रिश्ते को हम और मज़बूत करेंगे।"
श्री गांधी ने कहा "आज, माननीय कांग्रेस अध्यक्ष, मल्लिकार्जुन खड़गे जी के नेतृत्व में महाराष्ट्र कांग्रेस के नेताओं के साथ बैठक हुई। महाराष्ट्र कांग्रेस पार्टी का गढ़ है और हमारा ध्यान वहां कांग्रेस पार्टी को मज़बूत करने और लोगों की आवाज उठाने पर केंद्रित है। हम मिलकर यह सुनिश्चित करेंगे कि इस जनविरोधी सरकार की हार हो।...////...