14-Jul-2022 08:29 PM
1801
मुम्बई 14 जुलाई (AGENCY) महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना-भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार ने गुरूवार को आठ प्रमुख फैसले किये।
सूत्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में हुई राज्यमंत्रिमंडल की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देश पर राज्य में तेल पर लगने वाले कर को कम किये जाने का फैसला लिया गया। राज्य में पेट्रोल की कीमत पर पांच रूपये प्रति लीटर तथा डीजल पर तीन रूपये प्रति लीटर की दर से कमी की गयी है यह कमी मध्यरात्रि से ही लागू कर दी गयी।
मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी बयान में कहा गया कि तेल की कीमतों में कर कटौती से लोगों को मंहगाई से राहत मिलेगी।
मंत्रिमंडल ने एक अन्य फैसला स्वच्छता को लेकर किया । केंद्र सरकार के स्वच्छ भारत अभियान की तर्ज पर स्वच्छ महाराष्ट्र अभियान नगरी -2़ 0 को लागू करने का फैसला लिया गया। इससे पहले राज्य में 2014 से 2021 के बीच स्वच्छ महाराष्ट्र अभियान को सफलतापूर्वक लागू किया और उसके बाद से लगातार राष्ट्रीय स्तर पर यह राज्य सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर रहा है।
यह अभियान शहरी विकास विभाग की ओर से 12,409़ 31 करोड़ की लागत से लागू किया जायेगा और इसके लिए 6,531़ 46 करोड़ की स्वीकृति अपनी जिम्मेदारी के रूप में पहले ही दे दी है।
. राज्य मंत्रिमंडल ने एक लाख से कम जनसंख्या वाले शहरों में गंदे पानी की निकासी की भूमिगत व्यवस्था बनाने के लिए और नवगठित नगर पालिका परिषदों और नगर पंचायतों को ठोस कचरे को एकत्र करने और ले जाने की व्यवस्था किये जाने को लेकर जरूरी फंड को स्वीकृति दे दी है।
सीएमओ ने जारी बयान में कहा कि मंत्रिमंडल के इन फैसलों से शहरों को कचरा मुक्त बनाने और संस्थागत सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने में मदद तो मिलेगी ही साथ ही शहरी क्षेत्रों में लोगों के जीवनस्तर को बढ़ाने में निश्चित रूप से मदद मिलेगी।...////...