07-Oct-2024 11:22 PM
7377
नयी दिल्ली, 07 अक्टूबर (संवाददाता) राजधानी स्थित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र (आईजीएनसीए) के सभागार में सोमवार को ‘महात्मा गांधी की दृष्टि, राधाकृष्ण का उद्यम, जीवन, विचार व कार्य’ पुस्तक का लोकार्पण किया गया।
आईजीएनसीए की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, आईजीएनसीए के अध्यक्ष पद्मश्री रामबहादुर राय, हरिजन सेवक संघ के उपाध्यक्ष डॉ. लक्ष्मीदास, केयर इंडिया के अध्यक्ष मैथ्यू चेरियन, मध्य प्रदेश फाउंडेशन के जनरल सचिव डॉ. हरीश भल्ला, आईजीएनसीए के सदस्य सचिव डॉ. सच्चिदानन्द जोशी, आईजीएनसीए में कला कोश विभाग के अध्यक्ष एवं आयोजन के संचालक प्रोफेसर सुधीर लाल ने संयुक्त रूप से पुस्तक का लोकार्पण किया। इस पुस्तक की लेखिका डॉ शोभना नारायण हैं और प्रकाशन आईजीएनसीए ने किया है।...////...