महबूबा ने श्रीनगर में इजरायल विरोधी प्रदर्शन का नेतृत्व किया
21-Oct-2023 05:36 PM 1624
श्रीनगर 21 अक्टूबर (संवाददाता) पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) प्रमुख एवं पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने शनिवार को यहां में फिलिस्तीन समर्थक और इजरायल विरोधी प्रदर्शन का नेतृत्व किया। पूर्व मुख्यमंत्री और उनकी पार्टी के कार्यकर्ता शहर के केंद्र में पार्टी मुख्यालय में एकत्र हुए और लाल चौक की ओर मार्च निकालने की कोशिश की। उन्हें हालांकि, आगे बढ़ने की अनुमति नहीं दी गई। बाद में पीडीपी ने अपने कार्यालय के बाहर इजरायल विरोधी और फिलिस्तीन समर्थक विरोध प्रदर्शन किया। पार्टी कार्यकर्ताओं ने फिलिस्तीन के पक्ष में और इजराइल के खिलाफ जमकर नारे लगाए और प्रदर्शन किया। सुश्री मुफ्ती ने विरोध प्रदर्शन के दौरान संवाददाताओं से कहा,“फिलिस्तीन में अब तक लगभग 1,500 बच्चे और हजारों अन्य निर्दोष लोग मारे जा चुके हैं तथा पूरी दुनिया मूकदर्शक बनकर देख रही है। जब यूक्रेन में दो साल में 500 बच्चे मारे गए तो पूरी दुनिया रो पड़ी। आज जब फिलिस्तीन में बच्चे मारे जा रहे हैं, तो कोई इसके बारे में बात नहीं कर रहा है।” पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि इजरायल पर गाजा पट्टी क्षेत्र में युद्धविराम की घोषणा करने के लिए दबाव डाला जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि इजरायल फिलिस्तीन के साथ वही कर रहा है जो नरसंहार में यहूदियों के साथ किया गया था। उन्होंने कहा,“इन सबके परिणाम सामने आयेंगे। दुनिया में पहले से ही बहुत अधिक आतंकवाद है लेकिन इसके और अन्याय के कारण अधिक लोग हथियार उठाएंगे, जिससे दुनिया में स्थिति खराब हो सकती है। इसलिए हम चाहते हैं कि इजरायल के सैनिकों को फिलिस्तीन को खाली कर देना चाहिए।” पीडीपी का विरोध प्रदर्शन बाद में शांतिपूर्ण ढंग से समाप्त हो गया।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^