01-Feb-2024 08:12 PM
1794
देहरादून, 01 फरवरी (संवाददाता) उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने केन्द्र की मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के अंतिम आम बजट को दिशाहीन, प्रतिगामी, विकास अवरोधी और आम आदमी के हितों के खिलाफ मंहगाई तथा बेरोजगारी बढ़ाने वाला बजट बताया है।
श्री माहरा ने केन्द्रीय अंतरिम बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि केन्द्र ने अपनी हठधर्मिता का परिचय देते हुए, जो बजट प्रस्तुत किया है, वह दिशाहीन, प्रतिगामी, विकास विरोधी, मंहगाई तथा बेरोजगारी बढ़ाने और देश की आर्थिक वृद्धि पर चोट पहुंचाने वाला बजट है। उन्होंने कहा कि वित्त मंत्री ने बजट में आंकडों की बाजीगरी कर, घुमाकर नाक पकड़ने का काम किया है। लगातार की जा रही कोरी घोषणाओं तथा जुमलेबाजी और अपने चहेते उद्योगपतियों को लाभ पहुंचाने वाले बजट में वित्तीय प्रबन्धन का नितांत अभाव है। इस बजट से बेरोजगारी वृद्धि के साथ,आम आदमी के सिर पर मंहगाई का बोझ बढेगा।...////...