महंगाई राहत शिविरों के आंकड़े महंगाई के विरूद्ध जारी लड़ाई में एक बड़ी उपलब्धि-गहलोत
02-Jul-2023 01:30 PM 8335
जयपुर 02 जुलाई (संवाददाता) राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सरकारी योजनाओं का फायदा जनता तक पहुंचाने के लिए चलाये गए महंगाई राहत शिविरों में लाभान्वित एवं पंजीयन के आंकड़ों को ऐतिहासिक बताते हुए कहा है कि यह महंगाई के विरूद्ध जारी लड़ाई में एक बड़ी उपलब्धि हैं। इन शिविरों के प्रति लोगों में दिखे जबरदस्त उत्साह से प्रसन्न श्री गहलोत ने सोशल मीडिया पर यह बात कही। उन्होंने कहा कि राहत के यह आंकड़े खास है और राजस्थान इतिहास रच रहा है। यह ऐतिहासिक आंकड़े महंगाई के विरूद्ध जारी लड़ाई में एक बड़ी उपलब्धि हैं। उन्होंने अपील की कि जिन लोगों ने अब तक पंजीकरण नहीं कराया है, वे शिविर में जाकर जल्द पंजीकरण करवाएं। उल्लेखनीय है कि अलग-अलग दस योजनाओं के माध्यम से लोगों को आर्थिक बचत, सामाजिक सुरक्षा तथा स्वास्थ्य बीमा का लाभ देने के लिए गत 24 अप्रैल से शुरू किए गए इन शिविरों में अब तक 1.76 करोड़ से ज्यादा परिवार लाभान्वित हो चुके हैं जबकि 7.54 करोड़ से अधिक गांरटी कार्ड वितरण किए गए हैं। प्राप्त आंकड़ों के अनुसार शनिवार शाम तक मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना एवं मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना में 1.30 करोड़ से अधिक रजिस्ट्रेशन हुए हैं। इसी तरह मुख्यमंत्री कामधेनु पशु बीमा योजना में 1.06 करोड़, मुख्यमंत्री निशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना में 1.03 करोड़ पंजीयन हुआ। इसके अलावा इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना में 54.91 लाख, मुख्यमंत्री निशुल्क बिजली योजना में 92.74 लाख, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में 51.25 लाख, मुख्यमंत्री निशुल्क कृषि बिजली योजना में 11.32 लाख, मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना में 66.70 लाख एवं इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना में 4.37 लाख से ज्यादा रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं। गत 24 अप्रैल से 30 जून तक के लिए विभिन्न स्थानों पर शुरू किए गए इन शिविरों में अब जिला कलेक्ट्रेट परिसर एवं पंचायत समिति मुख्यालयों पर ये शिविर जारी रहेंगे।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^