महंगाई से राहत देने के लिए बजट में 19 हजार करोड रू का राहत पैकेज की घोषणा: गहलोत
21-Feb-2023 07:20 PM 5610
जयपुर, 21 फरवरी (संवाददाता) राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि प्रदेश में आमजन को महंगाई से राहत देने के लिए राज्य सरकार ने 19 हजार करोड़ रुपए के राहत पैकेज की बजट में घोषणा की गई है। श्री गहलोत आज जयपुर के पचकोडिया में किसान नेता स्व. जगदीश ककरालिया की प्रतिमा का अनावरण करने के बाद आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इसमें बीपीएल एवं उज्ज्वला योजना से जुड़े 76 लाख परिवारों को 500 रुपए में गैस सिलेंडर, एनएफएसए परिवारों को प्रतिमाह मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट सहित कई प्रावधान किए गए हैं। घरेलू उपभोक्ताओं को 100 यूनिट तथा किसानों को 2000 यूनिट प्रतिमाह तक निःशुल्क बिजली दी जाएगी। इससे एक करोड़ घरेलू उपभोक्ता तथा 11 लाख से अधिक किसानों का बिजली बिल शून्य हो जाएगा।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^