महाराष्ट्र में लगभग 17.51 ​​प्रतिशत मतदान
13-May-2024 12:00 AM 8313

मुंबई, 13 मई (संवाददाता) महाराष्ट्र में अहमदनगर और पुणे में पैसों के पैकेट बांटे जाने संबंधी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की शिकायतों के बीच सोमवार को लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के चार घंटों में 11 सीटों पर 2.28 करोड़ मतदाताओं में से लगभग 17.51 ​​प्रतिशत ने वोट डाले। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार सबसे ज्यादा 22.12 प्रतिशत मतदान नंदुरबार में दर्ज किया गया, इसके बाद जालना (21.35), औरंगाबाद (19.53), रावेर (19.03), शिरडी (18.91), जलगांव (16.89), बीड (16.62), पुणे ( 16.16), मावल (14.87), अहमदनगर (14.74) और शिरूर 14.51 प्रतिशत हुआ। इन निर्वाचन क्षेत्रों के विभिन्न मतदान केंद्रों पर आज सुबह से ही कड़ी सुरक्षा के बीच मतदाताओं की लंबी कतारें देखी गईं। अहमदनगर निर्वाचन क्षेत्र में राष्ट्रवादी कम्युनिस्ट पार्टी (राकांपा) (शरद पवार) के उम्मीदवार नीलेश लंके और पार्टी विधायक रोहित पवार ने शिकायत की कि भाजपा उम्मीदवार सुजय विखे पाटिल ने अपने पक्ष में मतदान करने के लिए मतदाताओं को पैसे बांटे। पुणे में महाविकास अधाडी (एमवीए) महावए उम्मीदवार रवींद्र डांगेकर ने भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा कथित तौर पर मतदाताओं को पैसे के पैकेट वितरित करने के बाद धरना दिया। औरंगाबाद, मावल, शिरूर और पुणे में कुछ मतदान केंद्रों पर ईवीएम में खराबी और जालना में मतदाता सूची में नाम गायब होने के अलावा राज्य के किसी भी हिस्से से मतदान के दौरान अब तक कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली है। प्रमुख राजनीतिक दलों के अधिकतर प्रत्याशियों ने परिवार के सदस्यों के साथ वोट डाला। इनमें पंकजा मुंडे (भाजपा-बीड) और धनंजय मुंडे, चंद्रकांत खैरे (यूबीटी-औरंगाबाद), केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री डॉ. भागवत कराड और एडवोकेट गोवाल पाडवी (कांग्रेस-नंदुरबार) शामिल हैं। रावेर निर्वाचन क्षेत्र में पड़ने वाले मुक्ताईनगर में बेमौसम बारिश से मतदान प्रक्रिया को बाधा पहुंची।...////...

© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^